Rani Mukerji Sindoor Khela: आज पूरा देश मां दुर्गा की भक्ति में लीन है. देशभर में धूमधाम से दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. बंगाल और महाराष्ट्र में इसकी धूम देखते बन रही है. बॉलीवुड सितारे भी विजयदशमी के पावन पर्व पर मां दुर्गा की भक्ति में मंत्रमुग्ध नजर आ रहे हैं. विजयदशमी के मौके पर रानी मुखर्जी, तनीषा मुखर्जी, रुपाली गांगुली, सुमोना चक्रवर्ती जैसी कई एक्ट्रेसेस को मां दुर्गा के रंग में रंगा देखा गया. रानी मुखर्जी को नवरात्रि की शुरुआत होने के बाद से ही हर दिन इसका जश्न मनाते देखा गया है. विजयदशमी पर भी वे पारंपरिक लुक के साथ दिखाई दीं. उन्होंने मेहमानों को सिंदूर लगाकर उनका स्वागत किया और खुद उन्हें भी सिंदूर से रंगे हुए देखा गया. इस दौरान रानी ने जमकर सिंदूर खेला. इस दौरान एक्ट्रेन ने जमकर डांस भी किया. पंडाल से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
Rani Mukerji Sindoor Khela: Today the entire country is engrossed in the devotion of Maa Durga. The festival of Durga Puja is being celebrated with great pomp across the country. It is becoming very popular in Bengal and Maharashtra. Bollywood stars are also seen mesmerized in the devotion of Maa Durga on the holy festival of Vijayadashami. On the occasion of Vijayadashami, many actresses like Rani Mukherjee, Tanisha Mukherjee, Rupali Ganguly, Sumona Chakraborty were seen dressed in the colors of Maa Durga. Rani Mukherjee has been seen celebrating Navratri every day since its beginning. She also appeared with a traditional look on Vijayadashami. He welcomed the guests by applying vermillion and he himself was seen colored with vermillion. During this, Rani played Sindoor vigorously. During this, the actress also danced vigorously. His videos from the pandal are going viral on social media.
#RaniMukherjiSindoorKhelaFullVideo
~PR.111~HT.98~ED.118~