Indian Navy Personnel Sentenced Death In Qatar: अरब देश कतर (Qatar) की एक कोर्ट (Court) ने अपने एक फैसले से भारत को चौंका दिया है। बात इतनी बड़ी है कि इस पर भारत के विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs of India) को तुरंत बयान देने के लिए आना पड़ा। दरअसल एक पुराने मामले में कतर की एक अदालत (Qatar Court) ने भारत के आठ पूर्व अधिकारियों को फांसी की सज़ा का फैसला सुना दिया है (Ex Indian Navy Personnel Sentenced Death)। इन सभी को कतर में पिछले साल सितंबर महीने में गिरफ्तार किया गया था। कतर ने इन पर जासूसी का आरोप लगाया था। जासूसी के आरोप में ही इन पर पिछले आठ महीने से मुकदमा चल रहा था, जिसमें फैसला सुनाते हुए कतर की अदालत ने इन्हें दोषी करार दिया और फांसी की सज़ा सुना दी। ये फैसला सुनाते ही, इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) तुरंत हरकत में आया, उसकी ओर से जारी बयान में कहा गया, कि मौत की सजा के फैसले से हम हैरान हैं और हम विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा, कि हम परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में हैं और सभी कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं। इस मामले को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं और इस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। सभी कांसुलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे। फैसले को कतर के अधिकारियों के सामने भी उठाएंगे। जिन 8 पूर्व नौसैनिकों को कतर की अदालत ने फांसी की सज़ा सुनाई है, उनके नाम हैं कैप्टन नवतेज सिंह गिल (Captain Navtej Singh Gill), कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा (Captain Birendra Kumar Verma), कैप्टन सौरभ वशिष्ठ (Captain Saurabh Vashishtha), कमांडर अमित नागपाल (Commander Amit Nagpal), कमांडर पूर्णेंदु तिवारी (Commander Purnendu Tiwari), कमांडर सुगुनाकर पकाला (Commander Sugunakar Pakala), कमांडर संजीव गुप्ता (Commander Sanjeev Gupta) और सेलर रागेश (Sailor Ragesh)।
#Qatar #IndianNavyPersonnelSentencedDeath #QatarExIndianNavyPersonnelSentencedDeath #IndianSailorsSentencedDeath #NavyVeteransGetDeathInQatar #QatarIndiaNews #QatarCourt #QatarCourtIndianNavyPersonnelDeath #QatarOnIndianNavyVeteransDeath #EightFormerIndianNavyPersonnel #SJaishankar #IndianNavy #IndiaQatarRelation #Qatar #IsraelRaw #oneindiahindi
Qatar, Indian Navy Personnel Sentenced Death, Qatar Ex Indian Navy Personnel Sentenced Death, Indian Sailors Sentenced Death, Navy Veterans In Qatar, Qatar Court, Qatar Court Indian Navy Personnel Death, Qatar on Indian Navy Veterans Death, Eight Former Indian Navy Personnel, S Jaishankar, Indian Navy, India Qatar Relation, Israel Raw, Qatar News, World News, कतर में भारतीय नौसेना अधिकारियों को फांसी की सजा, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
~HT.178~PR.84~GR.121~ED.107~