मालपुरा के गुलगांव गांव में चरागाह भूमि में खनिज क्वार्टज के अवैध खनन के विरुद्ध की कार्रवाई की गई। खनिज विभाग के सहायक अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि टीम ने तीन पोकलेन, 3 हाइड्रोलिक के्रन, एक डंपर, एक ट्रैक्टर कंप्रेसर एवं दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है।