#AFGvsSL #ODIWorldcup2023 #teamindia #pointstable #cricket
World Cup: Semi Final की रेस हुई दिलचस्प, 2 टीमें पक्की, 4 टीमें हुई वर्ल्ड कप से बाहर, 4 टीमों में छिड़ी जंग | World Cup 2023 | Points Table
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां कुछ टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, वहीं शेष टीमें सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए मेहनत मशक्कत कर रहे हैं। हालांकि जैसे-जैसे मुकाबले आदे बढ़ते जा रहे हैं। वैसे-वैसे सेमीफाइनल की तस्वीर भी धीरे-धीरे साफ हो रही है। और अफगानिस्तान की टीम ने तो 4 टीमों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। क्योंकि जैसे ही वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। वैसे ही 4-4 टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हो गईं। चलिए आपको बताते हैं कि अब कौन सी टीमों में संग्राम छिड़ा हुआ है।
AFG vs SL,
Afghanistan vs Sri lanka,
Team india,
ODI World cup 2023,
points table after AFG vs SL match,
Semi Final ODI WC 2023,
IND vs SL,
India vs Sri Lanka,
Cricket news,