करवा चौथ का व्रत सभी सुहागन के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है. स्पेशली जिसकी नई-नई शादी हुई हो उसके लिए बेहद खास होता है. पहली बार इस व्रत को करने जा रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. अक्सर पहली बार व्रत करने वाली महिलाएं कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जिससे उनके द्वारा किए गए व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं हो पाता है. आइए जानते हैं कि पहली बार करवा चौथ रखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए..
Karva Chauth fast is a very important day for all married people. It is especially special for newly married Women. If you are going to observe this fast for the first time, it is very important to keep some things in mind. Often, women fasting for the first time make some mistakes due to which they do not get the full results of the fast. Let us know what things should be kept in mind while celebrating Karva Chauth for the first time.
#Karwachauth2023 #FirstKarwachauth
~HT.178~PR.114~ED.118~