आज-कल प्रदूषण की समस्या तेजी से बढ़ रही है. शहरों में वायु प्रदूषण का खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. वाहनों और फैक्ट्रियों के धुएं, सर्दियों में शहरों की हवा जहरीली हो जाती है. वातावरण में मौजूद ये हवा हमारे शरीर के लिए काफी हानिकारण होता है. ऐसे में घर के अंदर कुछ इंडोर प्लांट्स लगाना ना सिर्फ प्रदुषण को कम करता है बल्कि हमारी हेल्थ के लिए भी सही है. कैसे चलिए जानते है।
Nowadays the problem of pollution is increasing rapidly. Air pollution in cities has reached dangerous levels. People are also having trouble breathing. The smoke from vehicles and factories makes the air of cities poisonous in winter. This air present in the atmosphere is very harmful for our body. In such a situation, planting some indoor plants inside the house not only reduces pollution but is also good for our health. Let us know how.
#Airpollution, #Indoorplantsforairpurifying
~HT.178~ED.120~