Karwa Chauth 2023: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ (Karwa Chauth Fast) का व्रत रखा जाता है। पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले इस उपवास का इंतजार सुहागिन महिलाएं बड़ी ही बेसब्री से करती हैं। ये व्रत काफी कठिन है। इसमें महिलाएं सुबह से शाम तक बिना पानी पिए व्रत रखती हैं और उसके बाद शाम को भगवान गणेश, गौरी-शंकर, करवा और चंद्रमा की पूजा करके अपने पति के हाथों पानी पीकर (Karwa Chauth Rituals) अपना व्रत खोलती हैं। चांद को देखकर ही इस व्रत को खोला जाता है... लेकिन अब सवाल ये है कि अगर किसी वजह से चांद ही नजर ना आएं तो फिर क्या करें.
(Karwa Chauth 2023 Pujan Vidhi) (Karwa Chauth Moon Timing Delhi) (Karwa Chauth Moon Timing in Lucknow) (Karwa Chauth Moon Timing in Mumbai) (Karwa Chauth Moon Timing in Patna) (Karwa Chauth Moon Timing Ranchi) (Chandrodaya Ka Samay) (Karwa Chauth Kab Niklega Chand) (Karwa Chauth 2023 Vrat Katha) (Karaka Chaturthi) (Karwa Chauth 2023 Upay)
#KarwaChauth2023 #KarwaChauth #Religion #KarwaChauth2023ShubhMuhurat #KarwaChauthShubhMuhurat #KarwaChauthMuhurat #KarwaChauthUpdate #KarwaChauthPujaVidhi #KarwaChauthKatha #KarwaChauthVratKatha #KarwaChauthMoonRiseTime #KarwaChauthMoonriseTimings #KarwaChauthMoonTiming2023 #KarwaChauthChandrodayaKaSamay #oneindiahindi
~HT.97~PR.89~ED.105~