Diwali 2023 आने वाली है. इस बीच लोगों ने दिवाली की खरीदारी शुरू कर दी है. इस दौरान लोग कार से लेकर मकान तक की बड़ी खरीदारी करते हैं. यदि आप भी मकान खरीदने का सोच रहे हैं तो कुछ दिन ठहर जाइए। दीपावली से ठीक पहले DDA अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना (DDA Housing Scheme 2023) लॉन्च करने जा रहा है. Housing Scheme में 32, 500 फ्लैट होंगे. शुरुआती कीमत सिर्फ 11 लाख रुपए, कैसे Apply करें..देखिए वीडियो
#arvindkejriwal #housingscheme #dda
~PR.147~ED.148~