Dhanteras Muhurat 2023: धन और संपन्नता के देवता धन कुबेर (Kuber) और सागर मंथन से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए धनवंतरी (Dhanvantari) की उपासना का दिन धनतेरस (Dhanteras) शुक्रवार यानि 10 नवंबर को है. दीपावली (Deepawali) से दो दिन पहले और छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी से एक दिन पहले मनाया जाने वाला धनतेरस का पर्व पर पूरे देशभर में बड़ा ही उल्लास और उमंग देखने को मिलता है. ये दिन खास तौर से खरीदारी (Dhanteras Shopping) करने के लिए जाना जाता है. पारंपरिक और आध्यात्मिक तौर से इस दिन खरीदारी करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है, कि इस दिन की जाने वाली खरीदारी से आपके घर में संपन्नता बनी रहती है और आपके भंडार भी भरे रहते हैं. लेकिन इस खरीदारी में आपको खुछ खास बातों का बेहद खयाल रखना चाहिए. क्योंकि ऐसा नहीं है कि आप कुछ भी खरीद सकते हैं, बल्कि धनतेरस पर कुछ खास तरह की खरीदारी से ही आपके सोए भाग्य खुल सकते हैं. इस बार धनतेरस पर शुभ अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.43 बजे से 12:26 बजे तक रहेगा. धनतेरस पर शुभ चौघड़िया (Choghadiya) सुबह 11.59 बजे से दोपहर 01.22 बजे बजे तक रहेगा. इसके बाद शुभ चर चौघड़िया (Char Choghadiya) शाम 04.07 बजे से शाम 05.30 बजे तक रहेगा. ऐसे में कुछ जरुरी बात जैसे मूर्ति कब और कैसी खरीदें(Dhanteras) (Dhanteras Muhurat) (Dhanteras Shubh Muhurat) (Dhanteras Shopping Muhurat) (Muhurat For Dhanteras Shopping)
Dhanteras 2023, things to buy on dhanteras 2023,Ganesh Lakshmi Murti,Maa Lakshmi, dhanteras puja vidhi, dhanteras shopping shubh muhurat, dhanteras shopping, dhanteras diwali, dhanteras 2023 shopping time, dhanteras, Dhanteras 2023 shopping, Dhanteras 2023 date, Dhanteras 2023 date and time, why buy gold on dhanteras, Oneindia Hindi, Oneindia Hindi News, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़, Deewali 2023, धनतेरस पर क्या खरीदें, धनतेरस, धनतेरस कैसे मनाएं
#Dhanteras2023 #Diwali2023 #Deepawali #Dhanteras2023Rashifal #DhanterasRashifal #Zodiac #DhanterasZodiac #DhanterasShubhMuhurtForShopping #WhatIsDhanteras #WhyWeCelebrateDhanteras #DhanterasKatha #AuspiciousTimeForDhanterasShopping #oneindiahindi
~HT.99~PR.252~ED.104~