दिवाली का त्योहार खुशियों और रोशनी का त्योहार है. इस दौरान देशभर के अलग-अलग इलाकों में कई परंपराएं भी निभाई जाती हैं. दिवाली के त्योहार पर तेल, घी, दूध और तमाम तरह की सब्जियां शामिल की जाती हैं. हर राज्य में लोग अलग-अलग तरीके से दिवाली सेलिब्रेट (Diwali Celebration) करते हैं. दक्षिण भारत में भी दिवाली खास तरह से सेलिब्रेट की जाती है. केरल और तमिलनाडु के कई इलाकों में दिवाली के दिन लोग सुबह-सुबह उठकर तेल से नहाते हैं. अधिकतर लोग तेल में तिल डालकर भी नहाया करते हैं. यह भले ही एक परंपरा है लेकिन इसका कनेक्शन सेहत से भी है. आइए जानते हैं क्या है इसके फायदे...
The festival of Diwali is a festival of happiness and lights. During this period, many traditions are also performed in different areas across the country. Oil, ghee, milk and all types of vegetables are included in the festival of Diwali. In every state people celebrate Diwali in different ways. Diwali is celebrated in a special way in South India also. In many areas of Kerala and Tamil Nadu, people wake up early in the morning and take bath with oil on the day of Diwali. Most of the people also take bath by adding sesame seeds in oil.
#Diwalirituals, #Karnatakadiwalitradition, #Tiltelsekyahotahai
~HT.99~ED.118~