कल रात 11 बजे गांधी चौक मानेेगांव में डा. राजेंद्र प्रसाद पांडेय के घर में घुसकर अपराधी तत्वों ने बम पटाखे फोड़े, पांडेय परिवार द्वारा रोक टोक करने पर घर में ईंट पत्थर चलाए। डाक्टर, उनके बेटे व पत्नी पर लाठी डंडे चलाए, उन पर ईंट पत्थरों से हमला किया। एफआइआर दर्ज। मानेगांव