Uttar Pradesh : Noida में सांपों की तस्करी मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल को रिमांड में लिया है, और पूछताछ में राहुल ने कई सारे खुलासे किए है, साथ ही राहुल ने लाल डायरी का राज भी खोला, इस डायरी ने बुकिंग और पार्टियों का ब्योरा था, सपेरों से लिए गए सांप और उनकी जानकारी थी.