Sahara Group के संस्थापक Subrata Roy का बीते दिनों निधन हो चुका है. उनके निधन के बाद अब सरकार को हजारों करोड़ रुपये का फायदा हो सकता है. खबरों में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सरकार सहारा के अनक्लेम्ड फंड को अपने खजाने में ट्रांसफर करने कर सकती है. सहारा के मालिक सुब्रत राय की मौत के बाद कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के खाते में पड़ी 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिना बंटी हुई रकम फिर से चर्चा का विषय बन गई है. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सहारा ग्रुप से निवेशकों के जो 25000 करोड़ रुपए वसूले थे, सरकार इस पर कानूनी पेंच देख रही है कि इस पैसे को सरकारी खाते में कैसे ट्रांसफर किया जाए. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सुब्रत राय की मौत के बाद सेबी के पास पड़े सहारा के 25000 करोड़ रुपए सरकारी खाते में आ जाएंगे? आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
#saharaindia #subrataroy #subrataroydeath #SubrataRoy #SubrataRoyPassesAway #SubrataRoyPassesdAway #SubrataRoyDeath #SubrataRoyProfile #SubrataRoyBiography #SubrataRoyLifeJourney #WhoWasSubrataRoy #SubrataRoyNetWorth #SubrataRoyProperty #SubrataRoyFamily #SubrataRoyWife #SubrataRoySon #SubrataRoyDies #SubrataRoySahara #SubrataRoySahara #SubrataRoySuccessStory #Sahara #SaharaGroup #SaharaShri #SaharaPariwar #SaharaIndiaPariwar
~HT.99~ED.148~PR.147~