Raghav Chadha: यूपी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार से मुलाकात के बाद सामने आये वीडियो के हवाले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भाजपा पर निशाना साधा है। आप नेता राघव चड्ढा ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए 'एक्स' पर लिखा- बीजेपी में बी का मतलब बेशर्म और पी का मतलब पब्लिसिटी होना चाहिए। कैप्टन शुभम गुप्ता ने राजौरी सेक्टर में एक मुठभेड़ के दौरान कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी मां दु:खी हैं और बेसब्री से अपने बेटे के पार्थिव देह का इंतजार कर रही हैं।
~HT.95~