लद्दाख में ठंड की दस्तक होते ही भारतीय सेना करगिल जिले में स्थित जोजिला दर्दा के पास 11,575 फीट की ऊंचाई पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने लगती है। इस बार भी इंडियन आर्मी ने "फोर्ज थंडरस्टॉर्म" तोप को तैनात कर दिया है और युद्धाभ्यास करना शुरू कर दिया है।