*कोंच*(जालौन)मुहल्ला गांधी नगर स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कालेज में दिन शुक्रवार को 58 बटालियन उरई के कमान अधिकारी दुष्यंत कुमार व नीलेश सिंह के निर्देशन में एन सी सी कैडिटों ने एड्स जागरूकता रैली निकाली इस रैली को प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर एन सी सी प्रभारी विजय वर्मा ने कहा जागरुकता से ही एड्स जैसी बीमारी को खत्म किया जा सकता है इस दौरान प्रवक्ता सूर्य कांत रावत, एस पी सिंह, नरेंद्र परिहार, शैलेन्द्र मोहन बसेडिया, मैथली निरंजन, अवनीश लोहिया, अतुल कुमार सहित छात्र व छात्राएं मौजूद रहीं।