Cyclone Michaung के कारण लगातार बारिश होने से आज चेन्नई और उसके आसपास के जिले पानी-पानी हो गए. 100 से ज्यादा ट्रेन को कैंसिल करना पड़ा और करीब 50 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल किया जा चुका है. करीब 9 लोगों की इसमें मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा मौसम बिगड़ने के कारण कई कारखानों में भी कामकाज ठप करना पड़ा. cyclone Michaung की वजह से चेन्नई और आसपास के इलाकों में Micro, small and medium enterprises (MSME) तूफान और बाढ़ के कारण सबसे अधिक इम्पैक्ट हुए हैं. चलिए जानते हैं इस तूफान की वजह से कितने करोड़ का नुकसान हो गया.
#cyclonemichaung #tamilnadu #chennaicyclone
~HT.99~PR.147~ED.148~