Super Sixer : मिचौंग तूफान के गुजरने के बाद Chennai में अभी भी उसका असर दिख रहा है, कई इलाके जलमग्न हो गए है, कई कारे पानी के साथ बह गई, लोग घरों की छत में रह कर अपनी जान बचा रहे है, हालांकि, NDRF की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है, लोगों तक राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है.