Kapil Sharma Party With Sunil Grover: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा खूब सुर्खियों में रहा है. कॉमेडी दुनिया के इन दो महारथियों को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब थे. वहीं अब दोनों ने दोस्ती का हाथ मिला लिया है और दोनों की जोड़ी जल्द ही 'नेटफ्लिक्स' के नए कॉमेडी शो में नजर आने वाली है. कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर संग जमकर की पार्टी इसी बीच अब कपिल और सुनील की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जहां दोनों अपनी पूरी टीम के साथ जमकर पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को अर्चना पूरण सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीरों में कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी और टीम के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं.
Kapil Sharma Party With Sunil Grover: The fight between Kapil Sharma and Sunil Grover has been in the news a lot. Fans were desperate to see these two maestros of the comedy world together on screen. Now both of them have joined hands in friendship and the duo is soon going to be seen in the new comedy show of 'Netflix'. Kapil Sharma partied hard with Sunil Grover. Meanwhile, the latest pictures of Kapil and Sunil have surfaced, where both are seen partying hard with their entire team. Archana Puran Singh has shared these pictures on her Instagram account. Kapil Sharma's wife Ginni and other team members are also seen in these pictures.
#KapilSharmaSunilGroverNetflixInsideParty