Rashtramev Jayate : ग्राउंड ऑपरेशन को अंजाम देने में माहिर IDF की स्पेशल फोर्स, सुरंगों से हमास के आतंकियों को निकाल कर उनका काम तमाम कर सकती है ये फोर्स, उत्तरी गाजा में ग्राउंड अटैक के मोर्चे पर मुस्तैद है ये स्पेशल फोर्स, जबालिया ऑपरेशन में कई आतंकियों को मारा.