आपने अक्सर Human Organ Trading यानि इंसान के अंगों की तस्करी के बारे में कई बार पहले भी सुना होगा. इसे लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। Apollo Hospital पर Illegal Organ Trade के आरोप लगे हैं. आरोप हैं कि अस्पताल Mayanmar के गरीबों से Kidney खरीदकर अमीर मरीजों को बेचता है. इसके बाद केंद्र सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. अब पूरा मामला क्या है, चलिए समझते हैं.
#apollohospital #kidneyscam #cashforkidney #apolloscam
~HT.99~PR.147~ED.110~