Congress PM: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) का 9 दिसंबर को 77वां जन्मदिन था. देशभर के तमाम नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। 2023 के विधानसभा चुनावों में भले ही कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा, लेकिन सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने देशभर में कई बड़े चुनावों को जीता है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मौत के बाद कांग्रेस को संभालने वाली नेता सोनिया गांधी ही हैं। उनके नेतृत्व में 2004 से 2014 तक लगातार दो बार कांग्रेस की सरकार रही। सोनिया गांधी के पास प्रधानमंत्री बनने का मौका था, तो फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने इस पद को मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh ) को दिया और खुद पार्टी की कमान संभाली। वीडियो में जानें विस्तार से.
Sonia gandhi, sonia gandhi on her pm decision, sonia gandhi on manmohan singh, sonia gandhi on 2009 lok sabha election, lok sabha election 2004, congress pm, indian national congress, सोनिया गांधी, सोनिया गांधी 2009 आम चुनाव, लोक सभा चुनाव 2004, सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह, मनमोहन सिंह, कांग्रेस प्रधानमंत्री, India News in Hindi, Latest India News Updates, One oneindia hindi plus,वनइंडिया प्लस,वनइंडिया, Sonia Gandhi के PM पद छोड़ने के पीछे की कहानी,
#SoniaGandhi #Congress #ManmohanSingh