राजस्थान के नए सीएम का ऐलान हो गया है. बीजेपी ने नए चेहरे भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है. दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा राज्य के दो नए उपमुख्यमंत्री होंगे. मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिरी यह दीया कुमारी कौन हैं, जिन्हें राज्य में इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. आइये हम आपको उसके बारे में बताते हैं. दीया कुमारी का संबंध राजस्थान के एक राज परिवार से है. उनके दादा मान सिंह-2 जयपुर के अंतिम महाराजा थे. आजादी के बाद इस सामाज्य का विलय भारत में हो गया था. दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी की विजयी उम्मीदवार हैं. वो दिवंगत महाराजा सवाई भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी और मान सिंह द्वितीय और महारानी गायत्री देवी की पोती हैं. मुगल सम्राट अकबर के नवरत्नों में जयपुर के महाराजा मान सिंह भी शामिल थे. इसे पहले आमेर और बाद में जयपुर के नाम से जाना गया.
BJP's new deputy CM in Rajasthan, Diya Kumari, belongs to the royal family of Jaipur. Kachchwaha Rajput Maharaja Man Singh I of Amer (Amber) was the great-great-grandfather of Diya Kumari. Apart from this, Rajmata Gayatri Devi was his grandmother. Because Gayatri Devi's step son was Maharaj Bhavani Singh. Maharaja Sawai Bhawani Singh was the Maharaja of Jaipur from 1970 to 1971. Diya Kumari is the only child of Bhavani Singh and Padmini Devi. Bhavani Singh did not have any son.
#RajasthanDeputyCMDiyaKumari
~HT.97~PR.111~ED.120~