एसडीएम इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य डॉ. के. गोपिनाथ ने कहा कि श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर अभयांत्रिक एवं तकनीकी महा विद्यालय की ओर से तृतीय वैश्विक पुराने विद्यार्थियों का बृहत सम्मेलन (ग्लोबल अलुम्मी मीट) 16 दिसम्बर को सुबह 10 बजे आयोजित किया गया है।