Parliament Security Breach : संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए, गिरफ्तार आरोपी ललित झा ने पर्दाफाश किया, ललित ने अपने ही फोन में प्रदर्शन के वीडियो बनाए थे, ललित ने आरोपियों के फोन Rajasthan में नष्ट कर दिए थे, Delhi से फरार होकर Rajasthan में ठहरा था ललित झा.