साल का आखिरी महीना खत्म होने ही वाला है. पिछले कुछ सालों में online food order करने का ट्रेंड काफी बढ़ा है. इस साल भी लोगों ने जमकर online food मंगवाया है. फिर चाहें वो World Cup हो, Diwali हो या फिर Holi..ऑनलाइन फूड डिलीवरी की डिमांड इस साल काफी बढ़ी है. Swiggy के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, लोगों ने जो इस साल सबसे ज्यादा आर्डर किया है वो रसगुल्ला या गुलाब जामुन नहीं बल्कि ऐसी चीज जो जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस साल एक ग्राहक ने एक दिन में 207 पिज्जा ऑर्डर करने से लेकर वेलेंटाइन डे पर हर मिनट 271 केक ऑर्डर करने तक काफी चीजें हुई हैं.
#swiggy #december2023 #biryani
~HT.99~PR.147~ED.148~