Super Sixer : दुनिया के कई देशों में भीषण बर्फबारी हो रही है, Italy के कई शहरों में भीषण बर्फबारी से आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है, वही दूसरी तरफ China में बर्फबारी से हालात बिगड़ गए है, बर्फबारी के कारण कई ट्रेनें और उड़ाने की रद्द की गई.