भोपाल. केरवा से कोलार रोड पर डी मार्ट के पास से होते हुए सेमरी तक निर्माणाधीन चार लेन रोड व इसके बीच में नहर चैनेलाइजेशन के लिए बनाई डक्ट शुक्रवार रात को धंस गई। पीडब्ल्यूडी की इस रोड को पास स्थित प्राइड होटल प्रबंधन ने बिना अनुमति यहां सीवेज लाइन डालने की कोशिश की।