-बेटी के जहर पीने की खबर के सदमे में महिला की मां की जान गई
गुना। फतेहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तूमड़ा में रहने वाली गुड्डी बाई ने उस समय जहरीली दवा पी ली जब एक प्रशासनिक टीम उसके कब्जे की जमीन को नापने पहुंची। महिला के जहर पीने को देखते हुए जमीन नापने आई टीम में हलचल मच गई