शहर दो साल से कचरे के ढेर में तब्दील हो गया। जहां देखें वहीं पर कचरा ही कचरा नजर आता है। अब रही कसर और निकाल दी। आरोप हैं कि शहर के अंदर नगर निगम ने ट्रंचिंग ग्राउंड बना दिया। कूड़ा भी सैकड़ों क्विंटल डलवाया। पार्षद आदि ने विरोध जताया तो कूड़ा उठाने के बजाय उसमें आग लगा द