Rajasthan Cabinet Expansion: Bhajan Lal टीम मे मंत्री बन Kirodi Lal Meena क्या बोले | वनइंडिया हिंदी

Views 48

Rajasthan Bhajan Lal Sharma Cabinet Expansion: राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के मंत्रिमंडल (Cabinet) में 25 मंत्री बनाए गए हैं। इनमें 12 ने कैबिनेट, 5 ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 5 ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। इनमें से सबसे ज्यादा उम्र दराज में मंत्रियों में 71 वर्षीय कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और 71 वर्षीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ​है। वहीं सबसे कम उम्र के मंत्रियों में 41 वर्षीय अविनाश गहलोत और 40 वर्षीय सुरेश सिंह रावत हैं। वहीं एक मात्र महिला मंत्री के तौर पर मंजू बाघमार को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है (Kirodilal Meena, Rajyavardhan Rathore, Gajendra Khinvsar, Jogaram Patel)। राजस्थान के मंत्रिमंडल में शामिल हुए किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) का नाम मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में भी शामिल था। लेकिन ऐसे हो ना सका और बीजेपी आलाकमान ने सीएम पद के लिए भजनलाल शर्मा का नाम फाइनल कर दिया। इसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे थे, कि हो सकता है कि किरोड़ीलाल मीणा को उनकी ज़्यादा उम्र को देखते हुए कैबिनेट से भी बाहर ही रखा जाए। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और राजस्थान की राजनीति में दशकों लंबा अनुभव रखने वाले, पार्टी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा पर बीजेपी आलाकमान ने भरोसा जताया और उन्हें मंत्री पद से भी नवाज़ा। मंत्री पद पाकर किरोड़ीलाल मीणा भी खासे खुश नज़र आए। उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्री बनाया गया है, लेकिन वे संतरी बनकर राज्य के लोगों की सेवा करेंगे।

#RajasthanCabinet #RajasthanCabinetExpansion #RajasthanCabinetOath #ajasthanCM #BhajanLalSharma #BhajanLalSharmaStatement #BhajanLalSharmaCabinet #RajasthanNewCabinet #RajasthanNewMinisters #RajasthanCabinetMinistersOath #KirodiLalMeena #KirodiLalMeenaStatement #RajyavardhanRathore #GajendraKhinvsar #JogaramPatel #VasundharaRaje #oneindiahindi

Rajasthan Cabinet Expansion, Rajasthan Cabinet Expansion News, Rajasthan CM, Bhajan Lal Sharma, Bhajan Lal Sharma Statement, Bhajan Lal Sharma Cabinet, Rajasthan new Cabinet, Rajasthan New Ministers, Rajasthan Cabinet Ministers Oath, Kirodilal Meena, Rajyavardhan Rathore, Gajendra Khinvsar, Jogaram Patel, Vasundhara Raje, Rajasthan News, Jaipur News, Latest News, राजस्थान कैबिनेट विस्तार, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

~HT.178~ED.276~PR.84~GR.125~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS