छिंदवाड़ा। गुरैया थोक सब्जी एवं फल मंडी में आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। सुबह से लेकर दोपहर तक स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि एक बार मंडी जाने के बाद वाहनों को निकलने में ही कई घंटे का समय लग जाता है। इसकी मुख्य वजह मंडी में निर्धारित पार्किंग की जगह में अतिक्रमण है।