सर्दियों का मौसम आते ही बालों में डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ जाती है। ठंड के मौसम में कई लोग अपने बालों की ज्यादा केयर करने लगते हैं, लेकिन इसके बावजूद डैंड्रफ की समस्या से राहत नहीं मिल पाता है। एंटी-डैंड्रफ शैंपू, ऑयलिंग, घरेलू उपाय अपनाने के बाद भी स्कैल्प से डैंड्रफ कम होने का नाम नहीं लेता है, जिसके कारण अक्सर आपके दिमाग में ये सवाल आता होगा, कि आखिर सर्दियों में बालों में इतना ज्यादा डैंड्रफ होने का क्या कारण हो सकता है, और आप ऐसी क्या गलती कर रहे हैं, जिससे डैंड्रफ कम होने के स्थान पर बढ़ता जा रहा है।
As the winter season approaches, the problem of dandruff in hair also increases. Many people start taking more care of their hair during the cold season, but despite this, they do not get relief from the problem of dandruff. Even after adopting anti-dandruff shampoo, oiling and home remedies, dandruff does not seem to reduce from the scalp, due to which this question often comes in your mind,
#Winterdandruff, #Sardimedandruffkyubadjatahai
~HT.97~PR.266~ED.278~