Lakh Take Ki Baat : Japan में भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट है, समंदर में 5 मीटर ऊंची लहरें उठी, इशिकावा, निगाटा, टोयामा में सुनामी का अलर्ट है, शहरों को तुरंत खाली करने के आदेश जारी किए गए. बता दें कि, 2004 के सुनामी की तरह बरबादी आने की संभावना जताई जा रही है.