यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात... तमाम राज्यों के Truck Drivers और Transport Operator सड़कों पर उतर आए हैं. वजह है 'Hit and Run' पर लाया जा रहा नया कानून। इसमें 'हिट एंड रन' को लेकर बेहद सख्ती से निपटने का प्रावधान किया गया है। यह भारतीय न्याय संहिता का हिस्सा है। इसके तहत ऐसे मामलों में ड्राइवरों को 10 साल तक की सजा या 7 लाख रुपये जुर्माने की बात कही गई है। इसने ड्राइवरों के होश उड़ा दिए हैं. यह पूरा कानून क्या है? अभी तक क्या व्यवस्था थी? आइए, यहां इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं.
#hitandrun #truckdriverstrike #hitandrunlaw
~HT.99~PR.147~ED.148~