Ram Mandir Inauguration : रामनवमी के अवसर पर सूर्य की किरणों से भगवान राम का तिलक होगा, दोपहर करीब 12 बजे श्रीराम के मस्तक पर सूर्य की किरणें पड़ेगी, करीब 500 साल बाद अंतरिक्ष से श्रीराम का तिलक होगा, भगवान राम के सूर्याभिषेक का सभी भक्त को इंतजार होगा.