How much donation collected for ram mandir: अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को अब कुछ दिन ही शेष हैं. भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए देश-विदेश से रामभक्तों ने दिल खोलकर दान दिया है. जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव रखी गई तो किसी को यकीन नहीं था कि रामभक्त इस कदर दान करेंगे कि उसके ब्याज के पैसे से ही मंदिर का पहला तल बनकर तैयार हो जाएगा. अयोध्या के राम मंदिर में दान करने वाले एक से बढ़कर एक रामभक्त हैं. अब तक राम मंदिर को करीब 5000 करोड़ रुपए से अधिक का दान मिल गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्क के मुताबिक, मंदिर के समर्पण निधि वाले अकाउंट में ही अब तक 3200 करोड़ रुपए आ चुके हैं.वीडियो में देखें अयोध्या राम मंदिर में सबसे ज्यादा दान करने वाले भारत के मोरारी बापू और किसने किया है पहला दान..
How much donation collected for ram mandir: Now only a few days are left for the consecration of Lord Ramlala in the Ram temple under construction in Ayodhya. Ram devotees from India and abroad have donated generously for the grand temple of Lord Shri Ram. When the foundation for the construction of Ram temple was laid in Ayodhya, no one was sure that the devotees of Ram would donate so much that the first floor of the temple would be completed with the interest money alone. There are many devotees of Ram who donate to the Ram temple in Ayodhya. Till now Ram Temple has received donations worth more than Rs 5000 crore. According to Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trask, so far Rs 3200 crore has come into the dedication fund account of the temple.
#AyodhyaRamMandirHighestDonation
~HT.97~PR.111~ED.120~