अलवर. शहर के साउथ् वेस्ट ब्लॉक की रहने वाली मोनिका शेखावत विदेश में रहकर भारत की संस्कृति को बचाने के लिए प्रयासरत है। ये बैंक ऑफ अमेरिका एरीजॉना में कार्यरत है। इनके पति आईटी कंपनी में इंजीनियर है। इन्होंने राजपूत ऐसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका बनाई हुई है है।