क्या हवाई यात्रा के दौरान आपने कोई फूड आइटम काफी महंगे दाम में खरीदा है? अगर हां तो आप ऐसी मनमानी झेलने वाले अकेले नहीं हैं. लोकल सर्किल्स (Local Circles) के लेटेस्ट सर्वे में सामने आया है आधे से ज्यादा लोग MRP से अधिक दामों पर फ्लाइट में खाना खरीद चुके हैं.