गाज़ियाबाद पेन्ट्स एसोसिएशन के वार्षिक समारोह में चीफ़ गेस्ट सकरनी चेयरमैन डॉ. अशोक गुप्ता जी ने अपने ख़ास उद्बोधन में रिश्तों की अहमियत पर बात करते हुए कहा कि - "विश्वास, प्रेम और समर्पण ये तीन बातें व्यापार और परिवार में रिश्तों को मज़बूती से जोड़े रखती हैं। इस पेंट एसोसिएशन के साथ पिछले 36 सालों का यह रिश्ता अभी और लंबा सफ़र तय करेगा।