#INDvsAFG #ShivamDube #JiteshSharma #TeamIndia #Cricket
IND vs AFG: पहले T-20I में मोहाली में गदर मचाकर Shivam Dube ने तोड़ी Afg की कमर, खा गया Hardik Pandya की जगह | AFG vs IND | Gill
टीम इंडिया ने नए साल के पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की है. मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में शिवम दुबे (60 नॉट आउट, 1/9 ) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. भारतीय गेंदबाजों ने पहले तो अफगानिस्तान को सिर्फ 158 पर रोका और फिर शिवम दुबे-जितेश शर्मा की दमदार पारियों की बदौलत 18वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल में लौटे कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी पर जीत का स्वाद चखा.
IND vs AFG 1st T20 match,
Shivam Dube half century,
Team india win 1st T20,
India vs Afghanistan,
Jitesh Sharma,
Rinku singh,
Rohit Sharma,