बजट 2024 (Budget 2024) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी सरकार की कमाई (income) और खर्च (expenditure) का लेखा-जोखा. लेकिन करोड़ों रुपये के इस हिसाब-किताब को समझना आसान बनाना है, तो 1 रुपये से समझ लीजिए कि सरकार कहां से कितना कमाती है कहां खर्च करती है.