लोहड़ी का त्योहार देशभर में प्रसिद्ध है, लेकिन मुख्य रूप से पंजाब में इस त्योहार की धूम देखने को मिलती है। लोहड़ी के पावन अवसर पर लोग ईश्वर के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही आने वाले समय में अच्छी फसल की कामना की जाती है। वहीं बहुत कम लोगों को पता है कि इस दिन दान करना भी काफी शुभ होता है. चलिए बताते हैं लोहड़ी के दिन क्या दान करें.
The festival of Lohri is famous across the country, but this festival is mainly celebrated in Punjab. On the holy occasion of Lohri, people express their gratitude to God. Along with this, wishes are given for a good harvest in the coming time. Very few people know that donating on this day is also very auspicious. Let us tell you what to donate on the day of Lohri.
#Lohri2024 #Lohridaan
~HT.178~ED.284~PR.114~