Lakh Take Ki Baat : China के शिनजियांग प्रांत में भारी बर्फबारी के बाद एवलांच आने से हाइवे पर 200 पर्यटक फंस गए, जिसके बाद रेस्कयू ऑपरेशन कर के पर्यटकों को बचाया गया. China में लगातार एवलांच की मुसीबत बढ़ रही है, पिछले साल तिब्बत में भयंकर भूस्खलन हुआ था.