TV Actress Surbhi Chandna Wedding Announcement Photo, Husband Karan Sharma कौन | Boldsky

Boldsky 2024-01-16

Views 88

सुरभि चंदना ने अपनी दो प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में वो अपने बॉयफ्रेंड और पेट डॉग के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, '13 साल से उसके जीवन में रंग भर रहे हैं। अब हमेशा के लिए वाली शुरुआत हो रही है।' तस्वीर में एक बोर्ड रखा नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है, 'मेरे मनुष्य शादी कर रहे हैं।' एक तस्वीर में सुरभि कोजी होती दिख रही हैं तो दूसरी में एक्साइटेड होकर अपने पेट डॉग के साथ मस्ती कर रही हैं।अब आपको बताते हैं कि सुरभि चंदना के होने वाले पति हैं कौन? एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस करण को 13 सालों से डेट कर रही हैं। करण एक बिजनेसमैन हैं। हाल के दिनों में सुरभि और करण को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया।

Surbhi Chandna has shared two of her lovely pictures. In this picture she is seen with her boyfriend and pet dog. In the caption of this picture, he wrote, 'Have been filling her life with colors for 13 years. Now the forever is beginning. A board is seen in the picture, on which it is written, 'My humans are getting married.' In one picture, Surabhi is seen being cozy and in the other, she is excited and having fun with her pet dog.TV Actress Surbhi Chandna Wedding Announcement Photo, Husband Karan Sharma Kaun ?

#SurbhiChandnaWeddingPhotoHusbandKaun
~HT.99~PR.111~ED.284~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS