Ram Mandir Inauguration : राम मंदिर के संघर्षों को लेकर BJP की वरिष्ठ नेता उमा भारती News Nation से खास बातचीत में कहा, जब मेरे सामने विवादित ढांचा गिर गया था, तो मैं समझ गई थी कि अब यहां से रामलला को कोई भी हटा नहीं पाएगा. बता दें कि, राम मंदिर को लेकर हुए संघर्षों में उमा भारती का भी योगदान रहा.