Ram Mandir Inauguration : प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज अनुष्ठान का पांचवा दिन है, आज वैदिक मंत्रों और विधि-विधान से मंदिर के प्रांगण में पूजा-अर्चना और यज्ञ की जा रही है, सरयू जल के 81 कलश से वास्तू का पूजन हो रहा है, रामलला के विग्रह का पुष्पाधिवास आज.