Ram Mandir Inauguration : सात स्तरीय सुरक्षा घेरे में राम की नगरी, AI के क़ड़े पहरे में है श्रीराम की Ayodhya, लता चौक से हनुमान गढ़ी से लेकर चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा का पहरा है, SPG से लेकर ATS-STF तक को तैनात किया गया है, NDRF की टीम ने भी मोर्चा संभाला हुआ है.