Iran Pakistan War: ईरान (Iran) और पाकिस्तान (Pakistan) में तनाव गहराता जा रहा है (Iran Vs Pakistan)। ईरान (Iran Army) ने अब अपनी सीमा में पाकिस्तान बॉर्डर (Pakistan Border) के पास फोर्स बढ़ा दी है। जिसपर पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने भी पैनी निगाह बना रखी है। ऐसे में हलचल तेज़ हो गई है। कहा जा रहा है, कि अगर इस तनाव को शांत नहीं करवाया गया तो दोनों देशों में जंग छिड़ सकती है। इसकी शुरुआत मंगलवार को हुई थी, जब ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जैश अल अदल (Jaish Al Adl) चरमपंथियों के ठिकानों पर अचानक एयर स्ट्राइक कर उनपर मिसाइलें बरसा दी थीं (Iran Air Strike In Balochistan)। ईरान की ओर से इस तरह के एक्शन से पाकिस्तान थर्रा उठा था। पाक्तान ने तब दावा किया था, कि उस हमले में दो बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि कुछ लोग घायल हुए थे। जबकि चर्चा इस बात की तेज़ हुई थी, कि ईरान के एयर स्ट्राइक (Iran Air Strike Pakistan) में जैश अल अदल के कई चरमपंथियों की मौत हुई थी, लेकिन पाकिस्तान ने सही फैक्ट दुनिया से छुपाने की कोशिश की। वहीं इस हमले से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए, ईरान पर एयर स्ट्राइक कर दिया था। जिसमें ईरान के नौ लोगों के मारे जाने का दावा किया गया। पाकिस्तान की इस जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों देशों में कड़वाहट और फैल गई है, ऐसे में कहा जा रहा है कि ईरान में चरमपंथी घटनाओं को अंजाम देने वालों को शह देने वाले पाकिस्तान को ईरान बक्शने के मूड में नहीं है।
Iran Strike Pakistan, Iran Strike on Pakistan, Iran Air Strike on Pakistan, Iran Vs Pakistan, Iran Pakistan War, Iran Pakistan Conflict, Iran Pakistan Tension, Zaid Hamid, Zaid Hamid on Iran Attack, Iran Attacks Pakistan, Why Iran Air Strike on Pakistan, Iran Pakistan News, Iran Pakistan Latest News, Jaish Al Adl, Iran Pak War, Pakistan Army, World News, Latest News, ईरान पाकिस्तान तनाव, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#IranStrikePakistan #IranStrikeOnPakistan #IranAirStrikeOnPakistan #IranVsPakistan #IranPakistanWar #IranPakistanConflict #IranPakistanTension #ZaidHamid #ZaidHamidOnIranAttack #IranAttacksPakistan #WhyIranAirStrikeOnPakistan #JaishAlAdl #IranPakWar #PakistanArmy #oneindiahindi
~HT.178~PR.84~ED.106~GR.125~