Ram Mandir Inauguration : 22 जनवरी को रामलला अपने जन्मभूमि पर विराजमान हो गए हैं, प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद PM मोदी का ऐतिहासिक संबोधन हुआ, PM मोदी ने कहा, अब रामलला टेंट में नहीं रहेंगे, हमारा संकल्प पूरा हुआ, सदियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमारे राम आ गए. यह पल पवित्रतम है. यह माहौल, यह वातारण, यह ऊर्जा, यह घड़ी प्रभु श्रीराम का हम सब पर आशीर्वाद है.